धान की खरीदारी बंद रहने से किसानों में नाराजगी

जगह के अभाव में धान की खरीदारी बंद है : पैक्स अध्यक्ष मयूरहंड. सोकी पैक्स में पांच दिनों से धान की खरीदारी बंद है. इससे किसान परेशान हैं. कई किसान

By DINBANDHU THAKUR | January 13, 2026 5:04 PM

जगह के अभाव में धान की खरीदारी बंद है : पैक्स अध्यक्ष मयूरहंड. सोकी पैक्स में पांच दिनों से धान की खरीदारी बंद है. इससे किसान परेशान हैं. कई किसान बिचौलियों के पास धान बेच रहे हैं, तो कई किसान पैक्स द्वारा धान खरीदारी के इंतजार में हैं. चेरी गांव के परमेश्वर मेहता ने कहा कि 15 दिन पूर्व से बोरी में पैक कर घर में रखे 50 क्विंटल धान को चूहा खाने लगे हैं. सीताराम मेहता ने कहा कि 40 क्विंटल धान पैक्स कार्यालय ले गये, भाड़ा व लेबर भुगतान करना पड़ा. लेकिन जगह के अभाव में धान नहीं लिया गया. सहदेव मेहता ने कहा कि 60 क्विंटल पड़ा हुआ है, केंद्र में खरीदारी नहीं हो रही है. अब व्यापारी के पास बेचना पड़ेगा. उमेश प्रसाद मेहता ने कहा कि 20 क्विंटल धान बेचने के लिए पैक्स कार्यालय का चक्कर लगा रहा हूं. वहीं पैक्स अध्यक्ष राजकुमार मेहता ने कहा कि आरओ लेटर व जगह के अभाव में धान की खरीदारी बंद है. विभाग द्वारा जैसे ही आरओ दिया जायेगा, खरीदारी शुरू कर देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है