भक्ति गीतों पर देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालु
भक्ति गीतों पर देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालु
प्रतिनिधि, हिरणपुर. सार्वजनिक गणेश पूजा समिति ने डाक बंगला परिसर में शनिवार की रात भक्ति जागरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया. जिप उपाध्यक्ष अशोक भगत, बीडीओ दिलीप टुडू, सीओ मनोज कुमार और समाजसेवी नारायण भगत समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. समिति के रजत जयंती वर्ष पर 11 संस्थापक सदस्यों को सम्मानित किया गया. नृत्य एवं क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को शील्ड और मेडल मिले. सुर संगम म्यूजिकल ग्रुप ने भक्ति जागरण में प्रस्तुति दी, जिसमें गायिका शरगम स्नेहा ने अपने लोकप्रिय भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. गायक भास्कर मिश्रा और गायिका पूनम यादव ने भी शानदार गीतों से समां बांधा. कोलकाता की झांकी टीम ने राधा-कृष्ण और शिव-पार्वती की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कीं. चंदन दत्ता और मिलन रुज ने मंच संचालन किया. आयोजन को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष अजय यादव, महासचिव अमित सिन्हा और अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
