Darbhanga : विधानसभा चुनाव को लेकर गठित 23 कोषांगों में अधिकारी एवं कर्मियों की हुई प्रतिनियुक्ति

विधानसभा चुनाव को लेकर गठित 23 कोषांगों में अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.

By DIGVIJAY SINGH | September 5, 2025 7:02 PM

विधानसभा चुनाव को लेकर गठित 23 कोषांगों में अधिकारी एवं कर्मियों की हुई प्रतिनियुक्ति कोषांगों को चुनाव कार्य में जुट जाने का निर्देश दरभंगा. विधानसभा चुनाव को लेकर गठित 23 कोषांगों में अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. डीएम कौशल कुमार ने सभी से काम में जुट जाने को कहा है. कार्मिक कोषांग के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता सलीम अख्तर होंगे. नोडल पदाधिकारी इडीसी अमृता कुमारी, डीइओ केएन सदा, डीआइओ आशुतोष नंदन सिंह बनाये गये हैं. इवीएम कोषांग के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता अनिल कुमार, नोडल पदाधिकारी एसडीपीजीआरओ राजेश गुप्ता, सहायक समाहर्ता के. परीक्षित, श्रम अधीक्षक दिनेश कुमार, डीआइओ आशुतोष नंदन सिंह, एसडीसी अनिमेष कुमार चंद्रा, जिला प्रबंधक एफसीआइ, सामग्री कोषांग के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार, नोडल पदाधिकारी एसडीसी निशांत कुमार एवं प्रियंका कुमारी बनाये गये हैं. नामांकन कोषांग के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता अनिल कुमार तथा नोडल एडीइओ सुरेश कुमार, स्वीप कोषांग के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता सलीम अख्तर, नोडल पदाधिकारी एसडीसी वृषभानु कुमारी चंद्रा, आइसीडीएस डीपीओ चांदनी सिंह, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, वाहन कोषांग के वरीय प्रभार में डीडीसी स्वप्निल तथा नोडल पदाधिकारी डीटीओ विवेक चंद्र पटेल, डीएओ डॉ सिद्धार्थ बनाये गये हैं. जबकि प्रशिक्षण कोषांग के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता अनिल कुमार, नोडल पदाधिकारी, डीएलओ बालेश्वर प्रसाद, एसडीसी प्रियंका कुमारी, एसडीपीजीआरओ सुनैना कुमारी, विधि व्यवस्था, अर्धसैनिक बल आवासन एवं अन्य व्यवस्था कोषांग के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता अनिल कुमार, नोडल पदाधिकारी ओएसडी राकेश रंजन, सदर एसडीओ विकास कुमार, बेनीपुर एसडीओ मनीष कुमार झा, बिरौल एसडीओ शशांक राज, होमगार्ड समादेष्टा अनिरुद्ध प्रसाद, सदर, बेनीपुर एवं बिरौल एसडीपीओ होंगे. आदर्श आचार संहिता कोषांग के वरीय प्रभार में ओएसडी राकेश रंजन, नोडल पदाधिकारी एसडीपीजीआरओ सुनैना कुमारी, सदर एसडीओ विकास कुमार, बेनीपुर एसडीओ मनीष कुमार झा, बिरौल एसडीओ शशांक राज, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, मीडिया कोषांग- सोशल मीडिया कोषांग के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता अनिल कुमार, नोडल पदाधिकारी एसडीसी वृष भानु कुमारी चंद्रा, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के वरीय प्रभार में बंदोबस्त पदाधिकारी मनोज कुमार एवं नोडल पदाधिकारी राज्य कर संयुक्त आयुक्त अंचल 01 ज्ञान देव प्रभाकर, अंचल 02 प्रतिमा, संचार योजना एवं डीएइएमपी निर्माण कोषांग के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता मनोज कुमार, नोडल पदाधिकारी एसडीसी प्रियंका कुमारी, सोनल कुमार महतो एवं जिला योजना पदाधिकारी शक्ति रंजन होंगे. मतदाता सूची प्रबंधन कोषांग के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता मनोज कुमार, नोडल पदाधिकारी एडीइओ सुरेश कुमार, जिला भविष्य निधि पदाधिकारी अविनाश कुमार, पोस्टल बैलट पेपर, इडीसी कोषांग के वरीय प्रभार में डीएलओ बालेश्वर प्रसाद, नोडल पदाधिकारी एसडीपीजीआरओ सुनैना कुमारी, एडीआइओ आशुतोष नंदन सिंह, डीएओ डॉ सिद्धार्थ, बज्रगृह मतगणना एवं डिस्पैच कोषांग के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता अनिल कुमार, नोडल पदाधिकारी टीओ शंभू कुमार आर्य, एडीइओ सुरेश कुमार, निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रविंद्र कुमार रवि, विद्युत कार्यपालक अभियंता विकास कुमार के अलावा विधानसभा से संबंधित सभी निर्वाची पदाधिकारी होंगे. कार्मिक कल्याण कोषांग के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता सलीम अख्तर, नोडल पदाधिकारी डीडब्लूओ दीपक, आइसीडीएस डीपीओ चांदनी सिंह, आइटी एप्लीकेशन, सुविधा, समाधान, सुगम कोषांग, इनकोर कोषांग के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता सलीम अख्तर, नोडल एडीआइओ आशुतोष नंदन सिंह, ईडीसी अमृता कुमारी, प्रेक्षक कोषांग के वरीय प्रभार में डीडीसी स्वप्निल, नोडल पदाधिकारी एनडीसी पवन कुमार यादव, एक्साइज के सहायक आयुक्त प्रदीप कुमार, जिला अवर निबंधक स्वीटी सुमन, मतदान केंद्र बुनियादी सुविधा कोषांग के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता सलीम अख्तर, नोडल पदाधिकारी डीइओ केएन सदा, आइसीडीएस डीपीओ चांदनी सिंह बनायी गयी है. लोक शिकायत, समाधान कोषांग के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता राकेश कुमार, नोडल पदाधिकारी एसडीसी प्रियंका, एसडीपीजीआरओ सुनैना कुमारी, सिंगल विंडो सिस्टम, डिजिटल वीडियो ग्राफी, वेब कास्टिंग एवं डीइएमपी कोषांग के वरीय प्रभार में ओएसडी राकेश रंजन, नोडल पदाधिकारी एनडीसी पवन कुमार यादव, बेनीपुर एसडीओ मनीष कुमार झा, बिरौल एसडीओ शशांक राज, सदर एसडीओ विकास कुमार एवं डीआइओ आशुतोष नंदन सिंह, जिला निर्वाचन कोषांग के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता अनिल कुमार, एडीआइओ सुरेश कुमार तथा विधानसभा वार कार्य के पर्यवेक्षण हेतु प्रतिनियुक्ति आइटी सहायक कोषांग में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के आइटी सहायक की प्रतिनियुक्ति की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है