Deoghar news : तिरंगा यात्रा व हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा सदस्यों ने की मंत्रणा
मधुपुर : शहर के एसआर डालमिया रोड स्थित रुक्मिणी देवी गुटगुटिया सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में गुरुवार को नगर अध्यक्ष रवि रवानी की अध्यक्षता में आगामी 13 अगस्त को तिरंगा
मधुपुर : शहर के एसआर डालमिया रोड स्थित रुक्मिणी देवी गुटगुटिया सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में गुरुवार को नगर अध्यक्ष रवि रवानी की अध्यक्षता में आगामी 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा व हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, कार्यक्रम प्रभारी व प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव जजवाड़े मुख्य रूप से उपस्थित थे. मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री जजवाड़े ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व व प्रदेश के दिशा निर्देश पर 13 अगस्त को भव्य तिरंगा यात्रा निकलने का निर्णय लिया गया है, साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को घर- घर में तिरंगा लगाने का भी निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि तिरंगा देशभक्ति की भावना का सूचक है. हर घर तिरंगा इसको बढ़ाने वाले अभियान है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही है. बैठक में भाजपा नेता संजय यादव, संतोष शर्मा, गुड्डू दुबे, राकेश वर्मा, अशोक गोंड, गोपी बर्मन, विक्की भारद्वाज, सुनीता जयसवाल, मदन यादव, सत्यनारायण रवानी, अमिताभ गुप्ता, सत्यम कुमार भैया, बिट्टू गुप्ता, शिबू राय, संजय कुमार राम, दीपक कुमार, गोपाल मोदी, संतोष शरण, संजय पाठक, सुनीता चौधरी, रेखा सर्राफ, मनकी देवी, रेखा देवी, प्रदीप कुमार साव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
