Deoghar news : रक्षाबंधन को लेकर बाजार में बढ़ी चहल-पहल, डिजाइनर, मेटल व कार्टून थीम वाली राखियां की डिमांड
मधुपुर . रक्षाबंधन को लेकर बाजार में चहल पहल बढ़ गयी हैं.नौ अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार है. बाजार में रंग बिरंगी व आकर्षक डिजाइनर राखियां बिक रही है.
मधुपुर . रक्षाबंधन को लेकर बाजार में चहल पहल बढ़ गयी हैं.नौ अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार है. बाजार में रंग बिरंगी व आकर्षक डिजाइनर राखियां बिक रही है. बाजार में एडी स्टोन वाली डिजाइन, मेटल व लाइट वाली राखियों की काफी डिमांड है. बाजार में बच्चों के लिए टेडीबियर, छोटाभीम, ब्रेसलेट स्टाइल की राखियां, श्रीराम व श्रीकृष्ण की लॉकेट वाली राखी के साथ- साथ सोना- चांदी की दुकान में चांदी व सोने की बनी राखियों की बिक्री हो रही है. शहर के गांधी चौक, हटिया रोड, सरदार पटेल रोड, भगत सिंह चौक, स्टेशन रोड, राजबाडी रोड समेत विभिन्न मोहल्लों की दुकानों में राखियां सजायी गयी हैं. विक्रेताओं ने बताया कि 15 रुपये से 300 रुपये तक की राखियां बाजार में बिक्री रही हैं. वहीं बहनों की ओर से ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से खूबसूरत व आकर्षक राखी की खरीदारी कर रही है. लड़कियां अपने भाइयों के डिजाइनर राखियों को काफी पसंद कर रही हैं. वहीं बच्चों को काटून थीम वाली राखियां पसंद आ रही हैं. बच्चों के अभिभावक उनकी पसंद पर कार्टून थीम वाली राखियां की खरीदारी कर रहे हैं. राखियों के साथ ही मिठाई बनाने वाले दुकानदारों ने भी नौ अगस्त को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
