Deoghar news : नगर कल्याणार्थ मातृ कॉलोनी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आठ प्रहर अखंड हरिनाम
संवाददाता, देवघर . कालीरेखा मातृ काॅलोनी कुष्ठाश्रम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर नगर कल्याणार्थ आठ प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन शुरू हुआ. पुजारी सीताराम पांडेय और पवन यादव ने दिन के लगभग
संवाददाता, देवघर . कालीरेखा मातृ काॅलोनी कुष्ठाश्रम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर नगर कल्याणार्थ आठ प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन शुरू हुआ. पुजारी सीताराम पांडेय और पवन यादव ने दिन के लगभग 11:40 बजे विधि-विधान से संकल्प पूजा की. इसमें बिहार, बंगाल व झारखंड के कई जिलों से कीर्तन करने वाले दल आये हुए हैं. हरे राम, हरे कृष्ण से पूरा मातृ कॉलोनी गूंज रहा है. रविवार 17 अगस्त को हवन समापन के बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा. इस संबंध में आयोजन समिति के सचिव सीताराम साह ने बताया कि अखंड हरिनाम संकीर्तन में बंगाल के चितरंजन और आसनसोल से दो दल, बिहार के दानापुर व गया जिले से दो दल आये हुए है. कीर्तन का शुभारंभ देवघर के मातृ कॉलोनी कीर्तन दल ने किया. इसके बाद सभी दल बारी-बारी से दो-दो घंटे कीर्तन कर रहे हैं. कल 17 अगस्त को दिन के 11.40 बजे हवन पूजा समापन के साथ अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन होगा. इसके बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद वितरण किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष महेंद्र राय, सचिव सीताराम साह, शिवानी देवी, शांति देवी, मुरला सेठी, शमसूल अंसारी, टुकन ठाकुर, भीम गिरि, विजय चौधरी, बलदेव राय, रवि सेठी, भोला सेठी, मोहन महतो, योगेंद्र सेठी, अर्जुन महतो, रवींद्र बेरा, दिलीप कुमार साह, चंदन साह, संजय सेठी, शेखर कुमार, खेमन दास, राजू साह आदि जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
