Deoghar news : मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण से 40 फीट का रोड रह गया 20 फीट, लग रहा है जाम
मधुपुर . शहर के गांधी चौक व स्टेशन रोड समेत मुख्य सडकों का अतिक्रमण कर लिए जाने कारण इन दिनों पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया है. अतिक्रमण के कारण राहगीरों
मधुपुर . शहर के गांधी चौक व स्टेशन रोड समेत मुख्य सडकों का अतिक्रमण कर लिए जाने कारण इन दिनों पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया है. अतिक्रमण के कारण राहगीरों को रोज जाम का सामना करना पड़ रहा है. गांधी चौक के अलावा मुख्य रूप से रामचंद्र बाजार हटिया रोड, स्टेशन रोड, सरदार पटेल रोड व डामलिया कूप के निकट अतिक्रमण कर दर्जनों दुकानों को अवैध ढंग से लगा दिया गया है. अतिक्रमण के कारण खासकर स्कूली छात्र- छात्राओं समेत आम राहगीरों को रोज जाम का सामना करना पड़ रहा है. आये दिन नगर परिषद प्रशासन अतिक्रमण हटाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही करता आ रहा हैं, जिससे लोगो में प्रशासन के प्रति आक्रोश गहराता जा रहा है. बताया जाता है कि बडे पैमाने पर सड़कों का अतिक्रमण के कारण 60 फीट वाली गांधी चौक सड़क की चौड़ाई घटकर महज 10 फीट रह गयी है. इसी तरह 40 फीट के स्टेशन रोड की चौड़ाई 15 फीट व 20 फीट की हटिया रोड की चौड़ाई घटकर आठ फीट ही रह गयी है. ऐसे में चारपहिया वाहन प्रवेश करते ही सडक में जाम लग जाता है. जाम के कारण स्कूली बच्चों को प्रत्येक दिन स्कूल जाने व आने में विलंब होता है. वही ट्रेन पकड़ने जाने वाले यात्री भी खासे परेशान होते है. अतिक्रमण हटाने की मांग शहर के प्रबुद्ध लोग व जनप्रतिनिधि प्रशासन से कई बार कर चुके हैं. वहीं विभिन्न पर्व त्योहार से पूर्व होने वाले शांति समिति की बैठकों में इस मसलों को कई बार उठाया जाता है. लेकिन इसका कोई खास असर नहीं हो पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
