Deoghar news : आइएसबीटी से बस संचालन कर रहे लोगों से रंगदारी मांग रहे हैं युवक, बस संचालकों में भय

संवाददाता, देवघर . अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आइएसबीटी) से बस संचालन को लेकर जहां प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है, वहीं दूसरी ओर बस ऑनर्स एसोसिएशन की हड़ताल के बीच कुछ

By Sanjeev Mishra | May 7, 2025 7:04 PM

संवाददाता, देवघर . अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आइएसबीटी) से बस संचालन को लेकर जहां प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है, वहीं दूसरी ओर बस ऑनर्स एसोसिएशन की हड़ताल के बीच कुछ बसों ने संचालन प्रारंभ कर दिया है, लेकिन अब बस संचालकों को स्थानीय युवकों की दबंगई का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह एक बस चालक जब अपनी बस देखने आईएसबीटी पहुंचा, तभी वहां सात-आठ युवक आये और रंगदारी की मांग करने लगे. बस चालक ने जब युवकों से उनकी पहचान पूछी, तो उन्होंने खुद को स्थानीय निवासी बताया और कहा कि यह आइएसबीटी हमारी जमीन पर बना है. यहां चलने वाली हर बस को रंगदारी देनी होगी, नहीं तो बस तोड़ देंगे और जान से भी मार देंगे. बस मालिक ने इस पूरे मामले की शिकायत जसीडीह थाना और नगर आयुक्त को लिखित रूप से दी है. जानकारी के अनुसार युवकों की ओर से एक बड़े नेता का नाम लेकर धमकी दी जा रही है. कहा जा रहा ,कि उनके रहते कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. बस संचालकों का कहना है कि प्रशासन के निर्देश पर उन्होंने आईएसबीटी से संचालन शुरू किया, लेकिन अब रंगदारी की मांग से व्यवसाय करना मुश्किल हो गया है.

हाइलाइट्स

॰बस ऑनर्स एसोसिएशन की हड़ताल के बावजूद कुछ बसों ने आइएसबीटी से शुरू किया संचालन॰स्थानीय युवकों ने बस चालकों से रंगदारी मांगी, तोड़फोड़ व जान से मारने की धमकी दी

॰बस मालिक की लिखित शिकायत पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है