मुंगेर में बढ़ रहे डेंगू के मामले, एक साथ तीन मरीज एलाइजा जांच में मिले पॉजिटिव
शहर के पूरबसराय क्षेत्र का 24 वर्षीय युवक तथा शादीपुर निवासी 36 वर्षीय महिला शामिल है.
मुंगेर
जिले में नवरात्र के बीच अब डेंगू संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ने लगा है. जिसके कारण डेंगू के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. इस बीच गुरुवार को जिले में एलिजा जांच के दौरान डेंगू के तीन कंफर्म मरीज पाये गये.जिला वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी डॉ आर. कुमार ने बताया कि गुरुवार को एलिजा जांच में डेंगू के तीन कंफर्म मरीज पाये गये. जिसमें धरहरा प्रखंड के दशरपुर की एक 22 वर्षीय युवती, शहर के पूरबसराय क्षेत्र का 24 वर्षीय युवक तथा शादीपुर निवासी 36 वर्षीय महिला शामिल है. तीनों का सैंपल 19 से 23 सितंबर के बीच एलिजा जांच के लिये लिया गया था. उन्होंने बताया कि मुंगेर नगर निगम प्रबंधन तथा धरहरा प्रखंड के अधिकारियों को पत्र भेजकर संबंधित मरीज के क्षेत्र में फॉगिंग कराने को कहा गया है. बता दें कि इससे पूर्व भी एलिजा जांच में डेंगू के दो पॉजिटिव मिल चुके हैं. जिसमें घोषीटोला निवासी 24 वर्षीय युवक तथा फरदा निवासी 22 वर्षीय एक युवक डेंगू पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद अबतक जिले में एलिजा जांच में डेंगू के पांच पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.
डेंगू के प्रति जागरूकता केवल फाइलों तक ही सिमटी
जिले में बाढ़ और बारिश के बाद प्रत्येक वर्ष डेंगू संक्रमण के मामले सर्वाधिक आते हैं, लेकिन इसके बावजूद डेंगू के प्रति जागरूकता केवल प्रशासनिक फाइलों तक ही सिमट कर रह जाती है. बता दें कि जिले में डेंगू के सर्वाधिक मामले सितंबर से नवंबर के बीच प्रत्येक वर्ष आते हैं. साल 2023 में जिले में कुल 843 डेंगू के मरीज पाये गये थे. जिसमें सर्वाधिक सितंबर माह में ही 398 डेंगू के मरीज मिले थे. वहीं 2024 में डेंगू के कुल 77 मरीज मिले थे. जिसमें सर्वाधिक सितंबर माह में ही 30 डेंगू के मरीज मिले थे.
————————————–बॉक्स—————————————
बीते दो साल में डेंगू संक्रमण का आंकड़ा
माह 2023 2024
जुलाई 0 1
अगस्त 12 4सितंबर 398 30
अक्तूबर 328 25नवंबर 101 15
दिसंबर 4 2डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
