ग्रामीण इलाकों में ग्राम गाड़ी चलाने की मांग

ग्रामीण इलाकों में ग्राम गाड़ी चलाने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2025 11:11 PM

बानो. जिप सदस्य बिरजो कंडुलना ने बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी को ज्ञापन सौंप कर मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना ग्रामीण इलकों तक चलाने की मांग की. प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाकों से प्रखंड मुख्यालय व जिला मुख्यालय को जोड़ने के लिए तीन नये वाहन संचालित करने की मांग की गयी. श्री कंडुलना ने रूट चार्ट बताते हुए कहा कि पहली गाड़ी बेड़ाइरगी-बुरूइरगी-सुतरीउली-महाबुआंग थाना मोड़-चोरबांदु-सिकोरदा बानो होते हुए सिमडेगा तक, दूसरी गाड़ी भुरसाबेड़ा रामजोल बांकी बानो होते सिमडेगा तक तथा तीसरी गाड़ी हुर्दा, मयंगसोर, चांदसाय, खिजुरबहार, टोनिया, केवेटांग, पबुड़ा, बानो प्रखंड मुख्यालय होते हुए जिला मुख्यालय तक ग्राम गाड़ी चलायी जाये. मौके पर ऑल चर्चेस समिति के अध्यक्ष जगदीश बागे व झारखंड मुक्ति मोर्चा के मसीह दास टोपनो उपस्थित थे.

जयंती उवि गांगुटोली में अभिभावक गोष्ठी

जलडेगा. प्रखंड के जयंती उवि गांगुटोली में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. साथ ही अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम का वितरण किया गया. प्रधानाध्यापक फादर फ्रांसिस जेवियर सोरेंग ने पठन-पाठन पर प्रकाश डाला तथा अभिभावकों से भी बच्चों को सही मार्गदर्शन देने की बात कही. उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए और बेहतर करने और असफल बच्चों को पठन-पाठन के लिए प्रोत्साहित किया. अभिभावकों ने भी पठन-पाठन को लेकर अपने सुझाव रखे. मौके पर गोरती डुंगडुंग, अल्बर्ट विलुंग, जेवियर केरकेट्टा,विकास कुमार, प्रमोद कुमार, अमृत डुंगडुंग, अनूप रौशन केरकेट्टा, दीपसन सोरेंग, अनुपा खेस, ग्लोरिया टोप्पो, सुशीला जेने, विभा बाड़ा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है