समय पालन में डीडीयू मंडल अव्वल, अगस्त में रिकॉर्ड प्रदर्शन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) ने रेलवे संचालन में नया कीर्तिमान बनाया है. 31 अगस्त को मंडल में संचालित सभी 156 मेल व एक्सप्रेस गाड़ियां समय पर पहुंचीं.

By ROHIT KUMAR SINGH | September 1, 2025 8:21 PM

गया जी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) ने रेलवे संचालन में नया कीर्तिमान बनाया है. 31 अगस्त को मंडल में संचालित सभी 156 मेल व एक्सप्रेस गाड़ियां समय पर पहुंचीं. कोविड काल के बाद यह चौथी बार है जब मंडल ने 100 प्रतिशत पंक्चुअलिटी हासिल की. इससे पूर्व पांच जुलाई, 24 जुलाई और 14 अगस्त को भी इसी तरह का प्रदर्शन हुआ था. डीआरएम उदय सिंह मीना और वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक केशव आनंद के नेतृत्व में परिचालन विभाग और अन्य कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास से यह उपलब्धि मिली. कुल मिलाकर उस दिन 606 गाड़ियों का संचालन सफलतापूर्वक हुआ, जिनमें 156 मेल-एक्सप्रेस, 85 पैसेंजर और 365 मालगाड़ियां शामिल थीं. डीडीयू मंडल की मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की समयपालन दर 31 अगस्त तक 92.90% रही, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 87.36% थी. अगस्त माह में मंडल की समयपालन दर 95.63% रही, जो पिछले वर्ष के 88.65% से बेहतर है. मंडल इस माह पांच बार शीर्ष पांच मंडलों में शामिल रहा और पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में अग्रणी बना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है