डीसी ने इवीएम वेयरहाउस में देखी सुरक्षा व्यवस्था
नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ में उपायुक्त व जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार ने ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा और विधि-व्यवस्था की स्थिति की जांच की तथा सीसीटीवी कैमरे, ईवीएम मशीन और अन्य तकनीकी उपकरणों की स्थिति का अवलोकन किया। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहन लाल मरांडी ने वेयरहाउस की सुरक्षा और रखरखाव की जानकारी दी। उपायुक्त ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को हर माह निरीक्षण रिपोर्ट मंत्री मंडल (निर्वाचन) विभाग को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसके बाद, सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी विशेष पुनरीक्षण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला अध्यक्ष एवं सदस्यों ने भी भाग लिया।
नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार ने सोमवार को ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने सुरक्षा और विधि-व्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं की बारीकी से जांच की. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहन लाल मरांडी ने उपायुक्त को वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था एवं रखरखाव की जानकारी प्रदान की. निरीक्षण के दौरान, उपायुक्त ने ईवीएम मशीन, सीसीटीवी कैमरे और अन्य तकनीकी उपकरणों की स्थिति का अवलोकन किया एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी को प्रत्येक माह निरीक्षण रिपोर्ट मंत्री मंडल (निर्वाचन) विभाग को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. इसके पश्चात्, उपायुक्त ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी विशेष पुनरीक्षण की बैठक आयोजित की, जिसमें जिला अध्यक्ष एवं सदस्यों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
