डीसी ने 51 मरीजों को लिया गोद, कंपनियों को 501 मरीजों को गोद लेने का निर्देश
पाकुड़ में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टीबी फोरम की बैठक हुई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, कॉरपोरेट सेक्टर, एनजीओ, प्राइवेट कंपनियां, अधिवक्ता, टीबी मरीज और पंचायती राज विभाग के सदस्य मौजूद थे। बैठक में जनभागीदारी से टीबी उन्मूलन के प्रयास तेज करने पर जोर दिया गया। उपायुक्त ने सभी से टीबी मरीजों को सहयोग और समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। उन्होंने स्वयं 51 मरीजों को गोद लिया और सभी पदाधिकारियों को भी ऐसा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही डीबीएल और बीजीआर कंपनियों को 501 मरीजों को गोद लेकर बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टीबी फोरम की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, कर्मी, कॉरपोरेट सेक्टर, एनजीओ, प्राइवेट कंपनियों के प्रतिनिधि, अधिवक्ता, टीबी मरीज तथा पंचायती राज विभाग के सदस्य उपस्थित रहे. बैठक में जनभागीदारी के माध्यम से टीबी उन्मूलन की दिशा में प्रयास तेज करने पर बल दिया गया.उपायुक्त ने उपस्थित सभी सदस्यों से टीबी मरीजों को हर संभव सहयोग प्रदान करने एवं समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया. इस अवसर पर उपायुक्त ने स्वयं 51 टीबी मरीजों को गोद लिया. साथ ही सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भी मरीजों को गोद लेने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने डीबीएल कंपनी और बीजीआर कंपनी को 501 मरीजों को गोद लेने का निर्देश दिया, ताकि मरीजों को बेहतर देखभाल और सहयोग उपलब्ध कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
