महुआ.
रुसुलपुर मोबारक पंचायत के चंदन शाहपुर गांव में मोहनपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति ने बोनस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. इसका उद्घाटन वैशाल पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी लिमिटेड के अध्यक्ष संजय कुमार व रूपेश राज और पशु चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. दुग्ध उत्पादक समिति मोहनपुर के अध्यक्ष छतर राय की अध्यक्षता तथा सचिव जयप्रीत राय के संचालन में आयोजित बोनस वितरण के दौरान बीते चार वर्षों से लंबित 350 किसानों के बीच 11 लाख 69 हजार 556 रुपये नगद तथा बाल्टी का वितरण किया गया. इस दौरान प्रथम पुरस्कार के रूप में लालबाबू सिंह को 8217 रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 6777 रुपये तथा हीरा राय को 6642 रुपये का तीसरा पुरस्कार दिया गया. सचिव को 76 हजार बोनस, तो पांच असहाय महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया. इस मौके पर मुंशी ललन पंडित, हेमंत कुमार राय, रामभरोसा साह, अवधेश चौधरी, शंकर राय, महेंद्र राय, विनोद कुमार के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
