Giridih News: भव्य विश्वकर्मा मंदिर निर्माण कार्य की हुई शुरुआत

Giridih News: कार्यक्रम को लेकर समाज के लोगों में काफी उत्सुकता और खुशी देखी गई. लंबे समय से इस मंदिर निर्माण की प्रतीक्षा की जा रही थी. मंत्री के द्वारा ढलाई की शुरुआत किए जाने के बाद लोगों ने इसे समाज के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया. मौके पर मंत्री ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का प्रथम शिल्पकार माना जाता है.

By MAYANK TIWARI | August 31, 2025 7:35 PM

रविवार को शहर के बुलाकी रोड स्थित स्व. वृंदा प्रसाद विश्वकर्मा ट्रस्ट मंदिर संस्थान के द्वारा विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने विधिवत पूजा-अर्चना कर मंदिर निर्माण कार्य की ढलाई की शुरुआत की. कार्यक्रम को लेकर समाज के लोगों में काफी उत्सुकता और खुशी देखी गई. लंबे समय से इस मंदिर निर्माण की प्रतीक्षा की जा रही थी. मंत्री के द्वारा ढलाई की शुरुआत किए जाने के बाद लोगों ने इसे समाज के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया. मौके पर मंत्री ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का प्रथम शिल्पकार माना जाता है. इस मंदिर के निर्माण से समाज को नई दिशा और प्रेरणा मिलेगी.

हरसंभव सहयोग का दिया आश्वासन

उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से इसमें हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा. मंदिर निर्माण की इस शुरुआत को लेकर पूरे क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का माहौल है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग और गणमान्य लोग उपस्थित थे. इनमें मुख्य रूप से जितेंद्र शर्मा, मदनलाल विश्वकर्मा, अमर शर्मा, किशोर शर्मा, गौरव विश्वकर्मा, संदीप शर्मा, गुंजन शर्मा, भीम विश्वकर्मा, मिक्की विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, शशि विश्वकर्मा, अतुल विश्वकर्मा, गोपाल शर्मा, विश्वजीत शर्मा, अंजय शर्मा, रिंकू विश्वकर्मा, अन्नू विश्वकर्मा, बिनोद शर्मा, दशरथ शर्मा, कन्हैया विश्वकर्मा, गौतम विश्वकर्मा, राजेंद्र विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, शेफ अली गुड्डू, मो. रूमी, मो. चांद और शाहिद अख्तर समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है