शेरघाटी में अंडरपास बंद कर सिक्स लेन का निर्माण शुरू

तीन पोकलेन मशीनों से हटाये गये कचरे और अतिक्रमण

By Roshan Kumar | September 25, 2025 6:35 PM

तीन पोकलेन मशीनों से हटाये गये कचरे और अतिक्रमण प्रतिनिधि, शेरघाटी. नयी बाजार में अंडरपास के पास रुका एनएच निर्माण कार्य गुरुवार को दोबारा शुरू कर दिया गया है. शेरघाटी एसडीओ मनीष कुमार के निर्देश पर राजस्व अधिकारी अमित कुमार सिंह की उपस्थिति में निर्माण कार्य में लगे कर्मियों ने तीन पोकलेन मशीनों से कचरे को हटाकर कार्य प्रारंभ किया. अधिकारियों ने बताया कि पर्व को लेकर शहर में भीड़ बढ़ने से जाम की समस्या गंभीर रूप ले रही थी, जिससे आम लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. इसी कारण अतिक्रमण हटाकर निर्माण कार्य तेज गति से शुरू किया गया है. इस दौरान हटाये गये फुटपाथी दुकानदारों को रिंग रोड ओवरब्रिज के नीचे और मोरहर नदी तट पर अस्थायी स्थान उपलब्ध कराया गया है. अंडरपास के पास हमेशा जाम रहने से मार्केट जाने और प्राइवेट बस स्टैंड पहुंचने में परेशानी हो रही थी. बता दें कि फिलहाल मोरहर नदी तट पर बने रिंग रोड से बस स्टैंड या एनएच तक जाने के दो रास्ते-नव निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल के नीचे बना वैकल्पिक मार्ग और मछली व मुर्गा हाट से होकर चौराहा दोनों ही जर्जर हैं. जर्जर सड़कों पर दोपहिया और ऑटो-टोटो अक्सर फंसकर हादसे का कारण बन रहे थे. बरसात खत्म होने के साथ काम दोबारा शुरू होने पर आम लोगों प्रसन्नता व्यक्त की है. चौराहे पर जाम से निबटने के लिए ऑटो–टोटो का पार्किंग स्थानांतरित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है