जुलूस में डीजी व हथियार प्रदर्शन पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
5 सितंबर को निकलने वाले जुलूस-ए- मोहम्मदी को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर स्थानीय थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक बीडीओ सुगंध सौरव की अध्यक्षता में हुई.
पुपरी. मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर 5 सितंबर को निकलने वाले जुलूस-ए- मोहम्मदी को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर स्थानीय थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक बीडीओ सुगंध सौरव की अध्यक्षता में हुई. बीडीओ ने कहा कि जुलूस में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. वहीं, जुलूस में किसी तरह की हथियार का प्रदर्शन नहीं करना है. थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार ने कहा कि जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रहेगा. जुलूस के दौरान विधि- व्यवस्था को प्रभावित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अफवाह से बचने व किसी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस को सूचित करने को कहा. मौके पर पंसस अरविंद चौधरी, पूर्व मुखिया रामस्नेही पांडेय, मो इसरारुल हक पप्पू, नीरज मिश्र, सोनू पांडेय, जफरुल्ला खान, अब्दुल खालिक सूरज, राजेश कुमार, गुड्डू राइन, अफरोज खान उर्फ चांद खान व मो मकसूद समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
