सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने भव्य आयोजन का लिया निर्णय

निताई चन्द्र मंडल की अध्यक्षता में काठीकुंड की सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की बैठक में गत वर्ष के आय-व्यय की समीक्षा की गई और संतोष व्यक्त किया गया। इस वर्ष दुर्गा पूजा को और भव्य बनाने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया तथा पूजा समिति को यथावत रखने पर सहमति बनी। महानवमी की रात भक्ति संगीत, बच्चों के लिए नृत्य प्रतियोगिता और ग्रामीणों के लिए खेलकूद कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में रंजन भगत, देवाशीष मोदी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने दुर्गा पूजा को सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बनाने का संकल्प लिया।

By ANAND JASWAL | September 1, 2025 7:55 PM

प्रतिनिधि, काठीकुंड. निताई चन्द्र मंडल की अध्यक्षता में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की बैठक में गत वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, जिस पर सदस्यों ने संतोष जताया. इस वर्ष दुर्गा पूजा को और बेहतर व भव्य तरीके से आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, साथ ही पूजा समिति को यथावत रखने पर सहमति बनी. महानवमी की रात भक्ति संगीत, बच्चों के लिए नृत्य प्रतियोगिता, और ग्रामीणों के लिए खेलकूद कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. पूजा समिति की जिम्मेदारियां भी तय की गयीं. रंजन भगत, देवाशीष मोदी, राजू दत्ता, संदीप कुमार, रोशन भगत, शंभू पाल, गौरीशंकर भगत, रॉबिन लाहा, शिवशंकर भगत, प्रदीप मंडल, उमाशंकर पांडे, दीपक मंडल, गंगा पाल, प्रशांत दत्ता, सुमन मंडल, अभिजीत सुमन, जयंत मोदी, सोहन मंडल, विभूति पाल सहित सैकड़ों ग्रामीण बैठक में उपस्थित रहे. सभी ने दुर्गा पूजा को सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है