कोबरा बटालियन की ओर से चलाया गया सफाई अभियान

कोबरा बटालियन की ओर से बरबाडीह हाइस्कूल परिसर में साफ सफाई अभियान चलाया गया.

By Roshan Kumar | September 24, 2025 7:55 PM

बाराचट्टी. कोबरा बटालियन की ओर से बरबाडीह हाइस्कूल परिसर में साफ सफाई अभियान चलाया गया. कोबरा कमांडेंट नरेश पंवार के नेतृत्व में जवानों ने पूरे विद्यालय परिसर में साफ-सफाई अभियान चलाकर शिक्षकों और छात्रों को बताया कि अपने घरों और मुहल्ले में ऐसे अभियान चलाकर स्वच्छता को बढ़ावा दें. जहां स्वच्छता रहता है वहां सरस्वती का निवास होता है. कोबरा बटालियन देश में सुरक्षा को लेकर अग्रणी भूमिका निभा रही है. वहीं सामाजिक कार्यों के जरिये भी लोगों में एक अलग पहचान बनाने का प्रयास कर रही है. इस मौके पर उप कमांडेंट नरेंद्र कुमार, निरीक्षक पवन कुमार, अनिल कुमार सहित विद्यालय परिवार के कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है