Darbhanga : शिक्षक दिवस पर बच्चों को किया पुरस्कृत
शिक्षक समाज का आइना होते हैं. जो आजीवन शिक्षक होते हैं, वे कभी सेवानिवृत्त नहीं होते.
बेनीपुर. शिक्षक समाज का आइना होते हैं. जो आजीवन शिक्षक होते हैं, वे कभी सेवानिवृत्त नहीं होते. ये बातें शुक्रवार को पौड़ी मुसहरी में एक निजी शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कही. उन्होंने कहा कि गरीबी से बाहर निकालने के लिए शिक्षा ही एकमात्र विकल्प है. शिक्षा ही सभी समस्याओं का निदान है. इसके लिए उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को निश्चित रूप से शिक्षा देने की अपील की. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने संस्थान में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को पाठ्य सामग्री से पुरस्कृत किया. मौके पर कुमार झा, अमित झा राजा, राम उद्गार यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
