अगले आदेश तक सीएचसी प्रभारी के वेतन भुगतान पर रोक

डीएम के निर्देश पर सीएस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के बाद घोर लापरवाही के आरोप में सीएचसी प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगने के साथ ही अगले आदेश तक उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है.

By VINAY PANDEY | September 1, 2025 7:05 PM

रीगा. डीएम के निर्देश पर सीएस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के बाद घोर लापरवाही के आरोप में सीएचसी प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगने के साथ ही अगले आदेश तक उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. बताया गया है कि गत दिन डीएम के निरीक्षण में सीएचसी में भारी अनियमितता पाई गई थी. इस दौरान डीएम द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया था, पर यहां के कर्मियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. मनमाने ढंग से ड्यूटी करना, रोस्टर के अनुसार चिकित्सक की गैर मौजूदगी समेत अन्य शिकायतें लगातार मिलने पर सिविल सर्जन ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, जिसमें करीब 12 बजे तक सीएचसी प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता समेत करीब आधा दर्जन से अधिक चिकित्सक व कर्मी अनाधिकृत रूप हाजिरी बना कर नदारद थे तो कई चिकित्सक व कर्मी बिना आवेदन के गायब मिले. मोबाइल से सूचना मिलने के एक घंटा बाद सीएचसी प्रभारी पहुंचे. पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद कई गंभीर आरोप का हवाला देते हुए सीएस ने उनसे स्पष्टीकरण मांगते हुए अगले आदेश तक वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया. सीएस ने वरीय अधिकारियों को भेजे गए आवेदन में बताया है कि प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता स्वयं अपने ड्यूटी के प्रति घोर लापरवाही बरतते हैं और उनकी मिली भगत से अन्य चिकित्सक व कर्मी भी अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करते हैं. ऐसे में वे प्रभारी का दायित्व निर्वहन करने में सक्षम नही हैं. अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था पर प्रभारी द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाना जनहित एवं सरकारी नियमावली का उल्लंघन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है