Chaibasa News :खदानों में स्थानीय युवाओं की उपेक्षा चिंताजनक

गुवा. भाजपा के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने बुधवार को गुवा सेल के डायरेक्टर बंगला में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. श्री गागराई ने कहा कि

By AKASH | December 4, 2025 12:03 AM

गुवा.

भाजपा के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने बुधवार को गुवा सेल के डायरेक्टर बंगला में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. श्री गागराई ने कहा कि नोवामुंडी, बड़ाजामदा, गुवा और किरीबुरु क्षेत्र खनन आधारित है. यहां की खदानों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता के साथ रोजगार मिलना चाहिए. खदान प्रबंधन बाहर से मजदूर बुलाकर स्थानीय युवाओं की अनदेखी कर रहा है. यह चिंता का विषय है. भाजपा स्थानीय युवाओं के अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध है. जल्द सेल प्रबंधन से वार्ता की जायेगी. आगामी 06 दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देवघर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.

सरकारी संरक्षण में चल रहा अवैध खनन

श्री गागराई ने कहा कि झामुमो सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है. झारखंड में बालू का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से चल रहा है. हाइकोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि नया कानून लागू होने तक न नीलामी होगी और न टेंडर. यह मुद्दा सदन में उठाया जायेगा. अवैध माइनिंग का खेल सरकारी संरक्षण में फल-फूल रहा है. इस अवसर पर भाजपा नेता प्रकाश भूषण सिंकु, दुनिया कुम्हार, मंगल सिंह हेम्ब्रम, नारेश दोड़ाई, जगदीश नायक, विजय सिंह पिंगुवा, दामुराम पिंगुवा, जगदीश बेहरा, पितांबर राउत, ब्रज किशोर कुम्हार, अमरजीत कुम्हार, पौलेश गागराई, विक्रम गागराई, महेश गागराई, दुशमंत बेहरा, डमरूधार बारिक, भगत कुम्हार, बबलू गोप व करण गोप सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है