भारतीय थारू कल्याण महासंघ की केंद्रीय बैठक संपन्न, रामेश्वर बने कार्यालय सचिव
बगहा 2 प्रखंड अंतर्गत भारतीय थारू कल्याण महासंघ की केंद्रीय बैठक तपा चौपारण कार्यालय भवन मिश्रौली में रविवार को आयोजित किया गया.
हरनाटांड़. बगहा 2 प्रखंड अंतर्गत भारतीय थारू कल्याण महासंघ की केंद्रीय बैठक तपा चौपारण कार्यालय भवन मिश्रौली में रविवार को आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष प्रताप चंद काजी जबकि संचालन दीर्घ नारायण खतईत ने किया. इस दौरान भारतीय थारू कल्याण महासंघ के केंद्रीय महामंत्री राजकुमार महतो ने बताया कि भारतीय थारू कल्याण महासंघ के संगठन को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है. सभी छह तपाओ से पहल किया गया अपने-अपने क्षेत्रों में शिक्षा व संगठन पर गांव-गांव जाकर संघ व समाज के विकास पर चर्चा करें. वाल्मीकिनगर व रामनगर विधानसभा क्षेत्र को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित करने के लिए संघ के माध्यम से पहल करने की बात की गयी. इस दौरान सर्व सहमति से कार्यालय सचिव के रूप में रामेश्वर काजी का चयन किया गया. बैठक में थरुहट प्रगतिशील संस्था के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, केंद्रीय सदस्य जगदीश सोखईत, बंशराज बड़घड़िया, शंखधर महतो, मुखिया कृष्ण मोहन प्रसाद, सचिव अशोक कुमार, रुद्र नारायण महतो, राधेश्याम पटवारी, रामनाथ प्रसाद, रामराज महतो, राम शुभम प्रसाद, रामायण प्रसाद, संजय पटवारी, मथुरा चौधरी, रामप्रसाद प्रसाद, राजेंद्र महतो, दयाशंकर पटवारी, रविंद्र गौरव समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
