चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 5 दिसंबर से

22 तक फॉर्म अपडेट न होने पर छात्र होंगे वंचितवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू ने स्नातक सत्र 2023-27 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी तेज कर दी है, जिसकी शुरुआत

By LALITANSOO | November 20, 2025 9:42 PM

22 तक फॉर्म अपडेट न होने पर छात्र होंगे वंचित

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू ने स्नातक सत्र 2023-27 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी तेज कर दी है, जिसकी शुरुआत 5 दिसंबर से होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ राम कुमार ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि परीक्षा कैलेंडर के अनुसार सत्र को नियमित करने के लिए किसी भी परिस्थिति में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जायेगी. परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक, कॉलेजों को अपने स्तर से छात्रों के परीक्षा फॉर्म 22 नवंबर को शाम 5 बजे तक अनिवार्य रूप से यूएमआइएस पोर्टल पर अपडेट कर देना होगा. इसके बाद पोर्टल बंद हो जाएगा. जिन छात्रों का फॉर्म अपडेट नहीं होगा, वे परीक्षा देने से वंचित हो जाएंगे. विश्वविद्यालय ने सभी संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों को 24 नवंबर तक परीक्षा शुल्क का भुगतान करने और एडमिट कार्ड सेक्शन में रिकॉर्ड जमा करने का आदेश दिया है, अन्यथा छात्रों का प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा. इसके अतिरिक्त, कॉलेजों को इंटरनल (सीआइए) के अंक भी 26 नवंबर तक विवि में जमा करने होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है