Buxar News : ब्रह्मपुर में बिजली चोरी पकड़ने गयी टीम पर हमला, प्राथमिकी
ब्रह्मपुर. बिजली चोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुर गांव में छापेमारी करने गयी बिजली कंपनी की टीम पर जानलेवा हमला और दुर्व्यवहार
ब्रह्मपुर. बिजली चोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुर गांव में छापेमारी करने गयी बिजली कंपनी की टीम पर जानलेवा हमला और दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. आरोपितों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए कनीय विद्युत अभियंता से मोबाइल छीन लिया और वीडियो साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया. पुलिस की मौजूदगी में भी टीम के साथ धक्का-मुक्की की गयी. घटना को लेकर बिजली विभाग ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले की जांच की जा रही है.
बाइपास कर की जा रही थी बिजली चोरी
जानकारी के अनुसार, सहायक विद्युत अभियंता (कोरानसराय) अर्जुन वर्मा के नेतृत्व में एक जांच दल का गठन किया गया था. टीम जब अनिल पांडेय के परिसर पर पहुंची, तो पाया गया कि वैध कनेक्शन होने के बावजूद मीटर को बाइपास कर सीधे तार जोड़कर बिजली चोरी की जा रही थी. जांच के दौरान कुल 2.271 केवी का अवैध भार पाया गया, जिससे विभाग को लगभग 80,924 रुपये के राजस्व की क्षति हुई है. जांच दल का नेतृत्व कर रहे पदाधिकारी ने बताया कि जैसे ही चोरी पकड़ी गयी, आरोपित अनिल पांडेय और उनके चार-पांच सहयोगियों ने हंगामा शुरू कर दिया. साक्ष्य के तौर पर बनाया जा रहा वीडियो को डिलिट करने के लिए इंजीनियर का मोबाइल छीन लिया गया. आरोप है कि इस दौरान गाली-गलौज की गयी और आरोपित ने टीम को धमकी दी कि वह उन पर छेड़खानी और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराकर उन्हें बर्बाद कर देगा.
पुलिस की मौजूदगी में भी किया विरोध
तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए थानाध्यक्ष ब्रह्मपुर को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस गश्ती टीम की मौजूदगी में भी आरोपितों के तेवर कम नहीं हुए. पुलिस के सामने भी बिजली काटने और मीटर जब्त करने का विरोध किया गया और कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की गयी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस की मदद से पोल से बिजली काटी गयी और चोरी में इस्तेमाल तार जब्त किया गया. हालांकि, भारी विरोध के कारण मीटर जब्त नहीं किया जा सका. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता सूर्यप्रकाश सिंह ने बताया कि इस मामले में संबंधित थाने में सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
