बुक किया मोबाइल पार्ट्स, पार्सल में मिलीं पानी की बोतलें

37 हजार रुपये का लगा चूना, ब्रह्मपुरा थाने में मामला दर्ज डी-30 संवाददाता, मुजफ्फरपुर ऑनलाइन ऑर्डर के नाम पर धोखाधड़ी कर ली गयी. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेहंदी

By SUMIT KUMAR | December 7, 2025 7:35 PM

37 हजार रुपये का लगा चूना, ब्रह्मपुरा थाने में मामला दर्ज डी-30 संवाददाता, मुजफ्फरपुर ऑनलाइन ऑर्डर के नाम पर धोखाधड़ी कर ली गयी. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेहंदी हसन चौक पर स्थित एक दुकान के मालिक मो आबिद ने मोबाइल पार्ट्स बुक किया था. पर पार्सल में उसे पानी की बोतलें पकड़ा दी गयीं. उन्हें 37 हजार रुपये का चूना लगा है. कूरियर का पार्सल खोलने पर सिर्फ पानी की बोतलें निकलीं. आबिद ने तत्काल इस धोखाधड़ी की शिकायत ब्रह्मपुरा थाने व साइबर थाने में दर्ज करायी है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. बताया कि उन्होंने अर्शनवाज के मोबाइल नंबर 976388764 पर संपर्क किया. दोनों के बीच बातचीत के बाद उन्हें 51 प्रकार के मोबाइल पार्ट्स व अन्य सामान के लिए 36,620 का बिल भेजा गया. पैकिंग शुल्क सहित कुल 37 हजार रुपये का भुगतान मो आबिद ने ऑनलाइन किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है