संवैधानिक अधिकार के लिए बीएसपी नेताओं ने किया जागरूक
बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में रविवार को वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में बैठक का आयोजन किया गया.
वजीरगंज. बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में रविवार को वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह बसपा के प्रदेश महासचिव दिलीप कुमार ने कहा कि संवैधानिक अधिकारों को प्राप्त करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक होना अनिवार्य है.उन्होंने कहा कि आजादी के सात दशक बाद भी संविधान का पूर्ण रूप से क्रियान्वयन नहीं हो पाया है, जिसके कारण बहुजन समाज के लोग बदतर जिंदगी जीने को मजबूर हैं. उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार के 20 वर्षों के शासन में भूमिहीन परिवारों को महज तीन डिसमिल जमीन तक नहीं मिल सकी. जबकि उत्तर प्रदेश में मायावती के मुख्यमंत्री रहते साढ़े सात लाख एकड़ जमीन गरीबों के बीच बांटी गयी थी. बैठक को जिला अध्यक्ष अनंत कुमार, जिला महासचिव अभय कुमार चौधरी, जिला प्रभारी सुबोध कुमार दास, विधानसभा प्रभारी एसके प्रधान, विधानसभा महासचिव कमलेश पासवान ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राजू रविदास ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
