Darbhanga : वाहन पार्किंग की व्यवस्था हो जाने से डीएमसीएच परिसर में बाइक चोरी पर लगा ब्रेक
डीएमसीएच परिसर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगना शुरू हो गया है.
पुराने ओपीडी परिसर में निशुल्क वाहन लगाने की सुविधा सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक सुविधा का उठा सकते लाभ दरभंगा. डीएमसीएच परिसर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगना शुरू हो गया है. ऐसा परिसर में वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हो जाने से हुआ है. मरीजों और परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने पुराने ओपीडी परिसर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की है. पहले यह व्यवस्था नहीं होने से मरीज एवं परिजन जहां जगह मिलता था, बाइक लगा देते थे. असुरक्षित लगायी गयी गाड़ियां चोरों का आसान निशाना बनती रहती थी. चोरी की घटनाओं में भी लगातार वृद्धि हो रही थी. कई बार मरीज और परिजन इलाज करा कर वापस लौटते थे तो गाड़ी गायब पाते थे. समस्या को लेकर लंबे समय से पार्किंग सुविधा की मांग उठ रही थी. अंततः अस्पताल प्रबंधन ने पुराने ओपीडी परिसर को पार्किंग स्थल के रूप में विकसित कर दिया है. अब पार्किंग की व्यवस्था हो जाने से, एक ओर जहां परिसर से बाइक चोरी पर रोक लगी है, वहीं बाइक मालिकों को चोरी की आशंका से मुक्ति मिल गई है. फिलहाल पार्किंग की सुविधा सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक के लिये दी जा रही है. दो सुरक्षा गार्ड को किया गया तैनात पार्किंग स्थल पर सुरक्षा के लिए दो सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीज व उनके परिजनों को पार्किंग सुविधा के लिये किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. पार्किंग सुविधा पूरी तरह से निशुल्क है. नयी व्यवस्था का मरीजों और परिजनों ने स्वागत किया है. उनका कहना है कि अब उनकी बाइक सुरक्षित रहेगी. साथ ही पार्किंग के लिये जगह नहीं खोजनी होगी. पार्किंग व्यवस्था लागू होने से उन्हें सुविधा और सुरक्षा दोनों की गारंटी मिल गई है. अब इधर- उधर बाइक लगाने पर देना पड़ सकता जुर्माना नए नियम के तहत अब अस्पताल परिसर में कहीं भी अवैध तरीके से बाइक या अन्य वाहन खड़े नहीं किये जा सकेंगे. नियम का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर जुर्माना देना होगा. इसे लेकर बेंता थाना पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. ऐसे वाहनों का चालान काटा जा रहा है. पुलिस का कहना है कि अब किसी भी वाहन को पुराने ओपीडी पार्किंग परिसर में ही खड़ा करना होगा. पुराने ओपीडी परिसर में वाहन पार्किंग के लिये निश्चित जगह निर्धारित कर दी गयी है. यह सुविधा निशुल्क है. अब पार्किंग की जगह अस्पताल परिसर में जहां-तहां बाइक या अन्य वाहन लगाने पर कार्रवाई की जायेगी. हरेन्द्र कुमार, बेंता थाना अध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
