एकता चौक पर करंट की चपेट में आने से दो बच्चे झुलसे

झुलसे नौ व आठ वर्षीय दोनों बच्चों की हालत गंभीर

By PANCHDEV KUMAR | September 1, 2025 10:42 PM

भभुआ सदर. सोमवार सुबह दो घंटे मूसलाधार बारिश के बाद शहर के एकता चौक पर हुए भारी जलजमाव को देखने आये दो बच्चे विद्युत पोल से उतरे करंट की चपेट में आकर झुलस गये. गनीमत रही की करंट की चपेट में आये दोनों बच्चों को कुछ लोगों ने देख लिया और तत्काल विद्युत विभाग में फोन कर बिजली कटवाया. इससे दोनों बच्चों की जान बच सकी. जख्मी बच्चे बेलांव थाना क्षेत्र के पसाई गांव निवासी हनुमान साह का नौ वर्षीय बेटा राजा कुमार और अधौरा थानाक्षेत्र के दीघार गांव निवासी बजरंग सिंह के आठ वर्षीय बेटे अंशु कुमार हैं. दरअसल सोमवार की सुबह झमाझम बारिश के बाद एकता चौक, सदर अस्पताल आदि जगहों पर भयंकर जलजमाव हो गया. नाली जाम रहने की वजह से बारिश का पानी ओवरफ्लो करते हुए आसपास की दुकानों और मकानों में प्रवेश कर रहा था. इसको लेकर एकता चौक पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था. दोनों बच्चे भी जो भभुआ में ही रहकर पढ़ाई करते हैं. वह भी एकता चौक पर तमाशबीनों में शामिल थे. इसी बीच जहां दोनों लड़के खड़े थे. वहीं, स्थित बिजली के पोल में बारिश के पानी से अचानक करंट उतर आया और उसके चपेट में नौ वर्षीय राजा कुमार आ गया. इस घटना को लेकर शहरवासियों में बिजली विभाग और नगर परिषद के खिलाफ काफी गुस्सा देखा गया. बिहार राज्य नागरिक परिषद के सदस्य कृष्णा जायसवाल ने कहा कि शहर के एकता चौक पर जलजमाव और पोल में करंट आ जाना यह बिजली विभाग और नगर परिषद की घोर लापरवाही का नमूना है. नाला बनाने और जलनिकासी के नाम पर नगर परिषद हमेशा उगाही और करोड़ों खर्च करता रहा है. लेकिन व्यवस्था सुधरने की जगह और खराब हो गयी है. इसलिए उनकी जिलाधिकारी से मांग है कि बिजली विभाग और नगर पर्षद दोनों पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाये. वहीं, पीड़ित परिवार को उचित इलाज की व्यवस्था भी प्रशासन की ओर से करायी जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है