Bokaro News : जयंती पर इंदिरा गांधी को दी गयी श्रद्धांजलि
बोकारो, बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती मनायी गयी. जिलाध्यक्ष जवाहर लाल माहथा के चास स्थित आवासीय कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित
बोकारो, बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती मनायी गयी. जिलाध्यक्ष जवाहर लाल माहथा के चास स्थित आवासीय कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुई. श्री माहथा ने कहा कि इंदिरा गांधी निर्भीक, निडर व सच्ची देशभक्त थी, उन्होंने पूरे जीवन देश की मजबूती, तरक्की व भारतीयों के सुख-समृद्धि के लिए काम किया. जिलाध्यक्ष श्री माहथा ने कहा कि पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांट कर इंदिरा गांधी ने दुनिया को आयरन लेडी की छवि दिखायी थी. मौके पर कौशल किशोर, जमील अख्तर, डब्बू रॉय, नेहा यादव, असीम शर्मा, अली अंसारी, तुलसी महतो, तापस ओझा, नाजिर अहमद, मनीष सिंह, आफताब आलम, मुस्लिम अंसारी, बदरे आलम, मुन्ना कुमार, त्रिवेणी माहथा, समीर अंसारी, विक्की महतो, राजेश रजवार, राकेश शर्मा, दीपेश शर्मा व अन्य मौजूद थे. इंदिरा गांधी समाज सेवाश्रम ने किया आयरन लेडी को याद बोकारो, इंदिरा गांधी समाज सेवाश्रम सेक्टर तीन बी ने बुधवार को आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनायी. उपाध्यक्ष सरोज चौधरी ने कहा कि इंदिरा गांधी की दौर में देश विश्व मानचित्र पर सशक्त रूप से कदम बढ़ाया. पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिये. देश को उनके दिखाये राह पर चलने की जरूरत है. मौके पर अरविंद कर्ण, बीके पांडेय, केएम गिरी, अरविंद पांडेय, दीप नारायण मिश्र, राजू साह, पूनम देवी, निर्मला देवी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
