Bokaro News : धान की अच्छी उपज की आशा पर मोंथा ने फेरा पानी

Bokaro News : मोंथा तूफान से आयी भारी बारिश का असर लगे फसलों पर भी पड़ा है. लगातार दो दिन हुए बारिश ने ना सिर्फ धान बल्कि सब्जियों के फसल

By MANOJ KUMAR | October 31, 2025 1:23 AM

Bokaro News : मोंथा तूफान से आयी भारी बारिश का असर लगे फसलों पर भी पड़ा है. लगातार दो दिन हुए बारिश ने ना सिर्फ धान बल्कि सब्जियों के फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है, जिससे चंद्रपुरा प्रखंड के किसान चिंतित है. बारिश ने यहां के धान जो पकने के अंतिम चरण में था, आयी बारिश ने उसे बालियों के साथ ना सिर्फ जमीन पर गिरा दिया, बल्कि इसे कई तरह के नुकसान के रूप में किसान देख रहे हैं. किसानों के अनुसार गिरे बालियों से धान ना सिर्फ टूट कर जमीन पर गिर गये, बल्कि उसमें कीड़े लगने की पूरी संभावना भी है. बता दें कि चंद्रपुरा प्रखंड के तुरियो तारमी, अलारगो, घटियारी, कुरूंबा, नर्रा, बंदियों, तारानारी, पपलो, तेलो, करमांटांड़, सिजुआ आदि पंचायतों के विभिन्न गांव में लगे धान के झुककर गिरने से किसानों ने जो धान के अच्छे उपज की आशा जतायी थी, उस पर बारिश ने पानी फेर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है