Bokaro News : बीएसएल : ‘मंथली सेफ्टी चैंपियन’ पुरस्कार की शुरुआत

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के रिफ्रैक्टरी मटेरियल प्लांट (आरएमपी) विभाग ने संयंत्र की सुरक्षा संस्कृति को और मजबूत बनाने व श्रमिकों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ‘मंथली सेफ्टी चैंपियन

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 24, 2025 11:18 PM

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के रिफ्रैक्टरी मटेरियल प्लांट (आरएमपी) विभाग ने संयंत्र की सुरक्षा संस्कृति को और मजबूत बनाने व श्रमिकों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ‘मंथली सेफ्टी चैंपियन ऑफ आरएमपी’ पुरस्कार की शुरुआत की है. यह पहल विशेष रूप से संविदा श्रमिकों को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने, सुरक्षित कार्य व्यवहार को प्रोत्साहित करने व कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शुरू की गई है. आरएमपी विभाग के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अक्तूबर-2025 माह के लिए यह पुरस्कार संविदा श्रमिक देव शरण पाल को दिया गया. सुरक्षित कार्य प्रणालियों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, अनुशासित कार्यशैली व कार्य के दौरान सतत सतर्कता को देखते हुए सम्मान दिया गया.

संविदा श्रमिक सुरक्षा व्यवस्था के अभिन्न अंग : नागराजन श्रीकांत

मुख्य महाप्रबंधक (रिफ्रैक्टरी) नागराजन श्रीकांत ने देव शरण पाल के सुरक्षित कार्य दृष्टिकोण की सराहना की. कहा कि यह पुरस्कार केवल सम्मान नहीं, बल्कि इस विश्वास का प्रतीक है कि संविदा श्रमिक हमारी सुरक्षा व्यवस्था के अभिन्न अंग हैं. कहा कि सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी है. ऐसे प्रोत्साहन कार्यक्रम ‘शून्य-दुर्घटना’ लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण पहल हैं. देव शरण पाल ने अपने कार्य में अपनायी जाने वाली सुरक्षा सावधानियों व सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा किया और उपयोगी सुझाव भी दिये. उपस्थित अधिकारियों ने इस पहल की सराहना की. मौके पर महाप्रबंधक (आरएमपी) मुकेश कुमार सिंह सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी व संविदा श्रमिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है