Bokaro News : आवास से 15 लाख की संपत्ति चोरी
बोकारो, बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन सी में मंगलवार की देर रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया. पहली घटना आवास संख्या 172 में हुई. यहां से
बोकारो, बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन सी में मंगलवार की देर रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया. पहली घटना आवास संख्या 172 में हुई. यहां से चोरों ने लगभग 15 लाख के गहने सहित नकदी की चोरी कर ली. आवास रीना श्रीवास्तव का है. श्रीमती श्रीवास्तव परिवार सहित एक शादी समारोह में शामिल होने गयी थी. पुत्र शुभम श्रीवास्तव के साथ देर रात को लौटी, तो आवास के मुख्य द्वार का ताला टूटा था. दरवाजा खुला हुआ था. घर के अंदर प्रवेश करने पर अलमारी का दरवाजा खुला था. उसका लॉक टूटा हुआ था. घर का सामान बिखरा था. शुभम ने घटना की जानकारी बीएस सिटी थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची. छानबीन कर साक्ष्य में जुट गयी. आवासधारी के अनुसार लगभग 15 लाख के सोने-चांदी के जेवर सहित नकदी की चोरी हुई है. दूसरी चोरी का प्रयास सेक्टर तीन सी आवास संख्या 200 में घटी. आवासधारी रामशरण प्रसाद ने बताया कि चोरों ने ताला तोड़ा, लेकिन इंटरलॉक नहीं टूटने के कारण चोर अंदर प्रवेश नहीं कर सके. लगभग छह महीने पहले उनके घर में चोरी हो चुकी है. बीएस सिटी पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की. इसमें आवास के समीप एक संदिग्ध कार व एक बाइक सवार युवक दिखाई पड़ रहे है. सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि चोरी की घटना को लेकर समीक्षा शुरू कर दी गयी है. सीसीटीवी फुटेज में मिले संदिग्ध युवकों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आराेपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
