Bokaro News : आठ फुटपाथ दुकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान

बोकारो, सेक्टर चार थाना क्षेत्र के सब्जी मार्केट किनारे स्थित आठ फुटपाथ दुकानों में मंगलवार की रात करीब 8.30 बजे आग लगने से लाखों की क्षति हुई. जबकि पास की

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 18, 2025 11:08 PM

बोकारो, सेक्टर चार थाना क्षेत्र के सब्जी मार्केट किनारे स्थित आठ फुटपाथ दुकानों में मंगलवार की रात करीब 8.30 बजे आग लगने से लाखों की क्षति हुई. जबकि पास की और दुकानों में भी आंशिक क्षति हुई है. घटना में कोई जनहानि, तो नहीं हुई, लेकिन सारा सामान राख में तब्दील हो गया. घटनास्थल से कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बना गया. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है.

आग की लपटें और काला धुआं देखकर स्थानीय लोग मौके पर जुट गये और बुझाने का प्रयास किया. लेकिन, आग तेजी से फैलती चली गयी. सूचना मिलने पर बीएसएल व झारखंड सरकार की कुल चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक अधिकांश दुकानें जलकर राख हो चुकी थीं.

लाखों रुपये का नुकसान का अनुमान

आग से प्रभावित दुकानों में चिकन-चिली और अन्य फास्टफूड स्टॉल, कपड़े, मोबाइल एक्सेसरीज तथा जनरल स्टोर शामिल थे. दुकानदारों ने बताया कि आग अचानक भड़की और कुछ ही मिनटों में उनका सब कुछ जल गया. व्यापारियों का अनुमान है कि लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, जिससे उनकी आजीविका प्रभावित हुई है. घटना के बाद थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की. विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बिजली आपूर्ति बंद कर दी, ताकि आग दोबारा ना भड़के. क्षति का सटीक आकलन करना अभी मुश्किल है. प्रभावित दुकानदारों ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है. घटना के बाद पीड़ितो का रो रो के बुरा हाल था. वहीं बोकारो विधायक श्वेता सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों से मिलकर जानकारी लिया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दी.

बड़ा हादसा टला

इधर, अग्निशमन विभाग के भगवान ओझा ने बताया कि दर्जनों फुटपाथ दुकानें एक-दूसरे से सटे हुए हैं, इसलिए आग फैलने का खतरा ज्यादा था. समय रहते सही कार्रवाई कर आग को अन्य दुकानों तक फैलने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

डीसी ने दिये जांच के आदेश

उपायुक्त अजय नाथ झा ने सिटी सेंटर अग्निकांड के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये हैं. एसडीएम चास प्रांजल ढांडा को जांच करने के आदेश दिया गया है. आग कैसे लगी, किसकी लापरवाही रही और क्या सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था. इन सभी बिंदुओं की विस्तृत जांच की जाए. जांच केवल दुकान मालिक तक सीमित नहीं रहेगी. उपायुक्त ने बीएसएल नगर प्रशासन और संबंधित विभागों की भूमिका की भी जांच के आदेश दिये हैं. यह देखा जाएगा कि क्या नियमित निरीक्षण, अनुमति प्रक्रिया और सुरक्षा अनुपालन को लेकर कहीं कोई चूक हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है