छोटका करासन में प्रखंडस्तरीय खरीफ किसान गोष्ठी आयोजित

प्रखंड के दुबहल पंचायत के छोटका करासन गांव स्थित पुस्तकालय भवन में शुक्रवार को प्रखंडस्तरीय शारदीय खरीफ किसान गोष्ठी आयोजित की गयी.

By Roshan Kumar | September 26, 2025 6:48 PM

इमामगंज. प्रखंड के दुबहल पंचायत के छोटका करासन गांव स्थित पुस्तकालय भवन में शुक्रवार को प्रखंडस्तरीय शारदीय खरीफ किसान गोष्ठी आयोजित की गयी. गोष्ठी में जिला परामर्शी सुदामा सिंह ने कीट व्याधि से फसल बचाने के तरीके बताये. कृषि वैज्ञानिक डॉ सुनील कुमार चौधरी ने वैज्ञानिक तकनीक से खेती करने के गुर सिखाये और किसानों को सलाह दी कि बेहतर उपज के लिए रासायनिक खादों का प्रयोग कम करें तथा मानसून के अनुसार मोटा अनाज की खेती करें. इस अवसर पर बीएओ बिंदेश्वर राम, बीटीएम बलवीर व सच्चिदानंद कुमार, एटीएम अवधेश प्रसाद, किसान सलाहकार अमरेंद्र कुमार, राघवेंद्र कुमार, दिव्यज्योति, अंशु किरण, कुमार निराला सहित कृषि विभाग के अन्य कर्मी और दुबहल पंचायत के कई किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है