अभद्र टिप्पणियों के विरोध में आमस में भाजपा का धरना

प्रधानमंत्री की मां के बारे में की अभद्र टिप्पणियों के विरोध में रविवार को आमस बंगला पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 31, 2025 4:20 PM

आमस. प्रधानमंत्री की मां के बारे में की अभद्र टिप्पणियों के विरोध में रविवार को आमस बंगला पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया. धरना स्थल पर विहिप के आजीवन हितचिंतक जितेंद्र सिंह, विस संयोजक अजीत मिश्रा, विस प्रभारी नरेंद्र दांगी, विस्तारक दीनानाथ शर्मा और प्रखंड अध्यक्ष माधुरी जयसवाल ने सभा को संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि ऐसे घटिया सोच वाले नेताओं को देश की जनता सबक सिखायेगी. इस मौके पर नगर अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, ग्रामीण अध्यक्ष रवि सिंह, बलिराम सिंह, रामजय सिंह, अमरेश सिंह और मिथलेश सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है