भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
जलालगढ़
जलालगढ़. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मंच से देश के प्रधानमंत्री के साथ अपशब्द भाषा बोलने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला दहन किया. पार्टी के मंडल अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के नेतृत्व में जलालगढ़ के हृदय स्थली ठाकुरबाड़ी चौक पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. मौके पर भाजपाइयों ने मां का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, राहुल गांधी मुर्दाबाद आदि नारे लगाये गये.मौके पर जिला कार्यसमिति सदस्य संजय चौधरी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष कुंदन कुणाल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष धीरज कुमार, नागेन्द्र चौहान, डॉ प्रमोद कुमार दुबे, अनंत सिंह, विनोद सिंह, पिंटु चौधरी, विष्णु शर्मा, शंकर राय, महामंत्री राजेश सिंह, केदारनाथ ठाकुर, प्रीतम कुमार, संजय लिबास, अशोक वर्णवाल, मनोहर मंडल, श्याम चौधरी, दीपक चौहान, सहित दर्जनों भाजपाई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
