पीएम नरेंद्र मोदी की मां को लेकर किये गये अमर्यादित टिप्पणी पर भाजपाइयों ने किया आक्रोश प्रदर्शन
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ममता साह ने कहा कि प्रधानमंत्री की माताजी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी न केवल एक मां का अपमान है, बल्कि यह पूरे भारतीय समाज और मातृशक्ति का अपमान है.
दुमका नगर. दरभंगा में राहुल गांधी के मंच से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी के प्रति की गयी आपत्तिजनक एवं अमर्यादित टिप्पणी व शर्मनाक बयान के विरोध में रविवार को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा दुमका की जिलाध्यक्ष ममता साह के नेतृत्व में वीर कुंवर सिंह चौक से टीन बाजार चौक तक कांग्रेस के खिलाफ नारों के साथ आक्रोश प्रदर्शन निकाला गया. बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता, भाजपा पदाधिकारी और आम नागरिक इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और कांग्रेस के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी की. कहा कि ऐसे बयान ने पूरे देशवासियों की भावनाओं को गहराई से आहत किया है. यह बयान कांग्रेस की घटिया मानसिकता और संस्कृति विरोधी सोच को उजागर करता है. इसी क्रम में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ममता साह ने कहा कि प्रधानमंत्री की माताजी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी न केवल एक मां का अपमान है, बल्कि यह पूरे भारतीय समाज और मातृशक्ति का अपमान है. कांग्रेस ने एक बार फिर अपने असली चेहरे को दिखा दिया है. भाजपा महिला मोर्चा इस अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति अब मुद्दों से भटककर व्यक्तिगत अपमान और परिवार पर आक्रमण तक सीमित हो चुकी है. यह बयान पूरे देश की अस्मिता पर चोट है. जनता कांग्रेस को इस नीच राजनीति के लिए सबक सिखाएगी. पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री की माताजी का अपमान करना वास्तव में हर भारतीय मां का अपमान करना है. कांग्रेस की सोच परिवारवाद और नफरत से भरी है. भाजपा का हर कार्यकर्ता मां-बहनों की इज़्ज़त और भारतीय संस्कृति की मर्यादा की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगा.जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि कांग्रेस को सार्वजनिक रूप से देश से माफी मांगनी चाहिए. यह राजनीतिक दिवालियापन का सबसे बड़ा उदाहरण है. भाजपा इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी और कांग्रेस की इस मानसिकता को जनता के बीच उजागर करेगी. प्रदर्शन के दौरान अमिता रक्षित, नीतू झा, प्रिया सिंह, पूनम भगत, दीपाली मंडल, रानी सिंह, मंजू दास, देवंती देवी, गायत्री जायसवाल, रंजना उपाध्याय, सुरेश मुर्मू, निवास मंडल, अमरेंद्र सिंह, पवन केसरी, धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, कालेश्वर लायक, गुंजन मरांडी, नवल किस्कू, रूपेश मंडल, अजय गुप्ता, दीप्तांशु कोचगवे, मनीष कुमार, दिनेश सिंह, बिमल मरांडी, प्रवीण सिंह, सुजीत यदुवंशी, दीपक स्वर्णकार, विश्वनाथ नंदी, राम कृष्ण हेंब्रम, कुश पाल, जितेंद्र कुमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और चेतावनी दी कि अगर भविष्य में भी ऐसी अमर्यादित भाषा का प्रयोग हुआ तो कांग्रेस को जनता के प्रचंड आक्रोश का सामना करना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
