बिजली उपभोक्ताओं के लिए नयी सुविधाओं की घोषणा

आरा. ऊर्जा विभाग ने उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली नि:शुल्क देने के बाद अब कई नयी सुविधाओं की घोषणा की है. विभाग ने कहा है कि उपभोक्ता समय पर बिजली

By MITHILESH KR | December 6, 2025 10:47 PM

आरा. ऊर्जा विभाग ने उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली नि:शुल्क देने के बाद अब कई नयी सुविधाओं की घोषणा की है. विभाग ने कहा है कि उपभोक्ता समय पर बिजली बिल का भुगतान कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं और आर्थिक रूप से लाभ भी उठाएं. नियमित भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को मासिक खर्च और बिजली उपयोग में संतुलन बनाये रखने के लिए विशेष छूट और रियायतें दी जा रही हैं. स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल ऐप के माध्यम से बिल भुगतान सबसे आसान और तेज विकल्प है. विभाग के अनुसार ”सुविधा एप” के जरिए उपभोक्ता घर बैठे ही रिचार्ज, बिजली खपत और बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस सुविधा से उपभोक्ताओं का समय बचेगा और उन्हें किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे स्मार्ट मीटर अपनाएं और समय पर बिल का भुगतान करें, ताकि निर्बाध बिजली आपूर्ति का लाभ मिल सके. समय पर भुगतान से न केवल बिजली प्रबंधन बेहतर होगा, बल्कि उपभोक्ता अपनी आर्थिक बचत भी सुनिश्चित कर पायेंगे. उपभोक्ताओं के लिए यह पहल आर्थिक और तकनीकी रूप से फायदे का अवसर है. विभाग का लक्ष्य बिजली वितरण में पारदर्शिता और नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करना है, जिससे सभी को गुणवत्तापूर्ण सेवा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है