बेला औद्योगिक क्षेत्र में खुलेगी नॉन-वोवन बैग की नयी यूनिट
2.5 करोड़ के निवेश से तैयार होंगे विभिन्न डिजाइन के हैंग बैग, 10 हजार वर्गफुट जगह आवंटित वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबेला औद्योगिक क्षेत्र जल्द ही अपने बैग क्लस्टर की
2.5 करोड़ के निवेश से तैयार होंगे विभिन्न डिजाइन के हैंग बैग, 10 हजार वर्गफुट जगह आवंटित
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बेला औद्योगिक क्षेत्र जल्द ही अपने बैग क्लस्टर की पहचान को और मजबूत करेगा, चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद लंबित औद्योगिक प्रस्तावों पर अब तेजी से काम शुरू हो गया है, जिसके तहत बेला में प्लास्टिक नॉन-वोवन बैग तैयार करने वाली एक नयी यूनिट स्थापित की जायेगी. बीते दिनों पटना में बियाडा के प्रबंध निदेशक कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. संबंधित कंपनी को बेला औद्योगिक क्षेत्र में यूनिट लगाने के लिए 10 हजार वर्गफुट जगह आवंटित की गयी है. जानकारी के अनुसार, यह कंपनी लगभग 2.5 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश से अपना उत्पादन शुरू करेगी, जहां हैंग बैग के अलग-अलग डिजाइन में नॉन-वोवन बैग्स का निर्माण होगा. बेला का बैग क्लस्टर पहले से ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है, और यह नयी पहल इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास को गति देगी.
पूरे सूबे में औद्योगिक निवेश
मुजफ्फरपुर के अलावा, इस बैठक में सूबे के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा निर्णय लिया गया. 16 नयी औद्योगिक इकाइयों को कुल 6.13 एकड़ भूमि आवंटित की गयी है. ये इकाइयां खाद्य प्रसंस्करण, नवीकरणीय ऊर्जा, प्लास्टिक एवं पैकेजिंग, वस्त्र एवं लेदर, तथा सामान्य विनिर्माण सहित विविध क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती हैं. इन स्वीकृत प्रस्तावों से राज्य में कुल 474.05 करोड़ रुपये का संचयी निवेश आकर्षित होने का अनुमान है, जिससे राज्य भर में लगभग 777 नये रोजगार अवसर सृजित होने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
