बीडीओ ने विकास कार्यों को लेकर अधिकारी व कर्मियों के साथ की साप्ताहिक बैठक
प्रखंड बगहा एक बीडीओ प्रदीप कुमार व बगहा दो बीडीओ बिड्डु कुमार राम अपने-अपने प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मियों के साथ साप्ताहिक बैठक किया.
बगहा. प्रखंड बगहा एक बीडीओ प्रदीप कुमार व बगहा दो बीडीओ बिड्डु कुमार राम अपने-अपने प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मियों के साथ साप्ताहिक बैठक किया. इस दौरान उन्होंने सभी कर्मियों से पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की अद्यतन की जानकारी ली. साथ ही विभिन्न पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों को मानक के अनुरूप, गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समयावधि के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार एवं वरीय अधिकारियों के निर्देशन में पंचायत के महादलित बस्तियों में महाअभियान के तहत साफ-सफाई, गली नाली, सड़क, शुद्ध पेयजल को देखते हुए महादलित टोलों में लगे विकास शिविर के दौरान प्राप्त हुए आवेदनों की बिंदुवार समीक्षा की गयी. साथ ही जो भी आवेदन अभी तक लंबित है उससे संबंधित अधिकारी से संपर्क स्थापित करते हुए कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. वही सभी अधिकारी व कर्मियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में उपस्थित रहकर विकास कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. दोनों प्रखंडों में आयोजित साप्ताहिक बैठक में सीओ, आरओ समेत अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
