बीडीओ ने तीन खाद दुकानों का किया औचक निरीक्षण

रानीश्वर में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा ने आसनबनी बाजार की तीन खाद दुकानों का औचक निरीक्षण किया। मेसर्स संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि जुलाई में ई-पास मशीन खराब थी, इसलिए आधार नंबर से बिक्री हुई, जबकि अगस्त से बिक्री नहीं हुई है। मेसर्स दत्ता खाद भंडार के संचालक पिंटु दत्ता बीमारी के कारण तीन माह से बिक्री नहीं कर पा रहे हैं। मेसर्स रानी सती स्टोर के संचालक कमल कुमार मोदी मशीन से बिक्री कर रहे हैं, लेकिन बिक्री पंजी उपलब्ध नहीं करा सके और किसानों को वितरण की पारदर्शिता पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। बीडीओ ने लाभुक किसानों की सूची मांगते हुए, ई-पास मशीन से बिक्री न करने पर संबंधित से स्पष्टीकरण लेने और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

By ANAND JASWAL | September 1, 2025 7:26 PM

रानीश्वर. सोमवार को बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने आसनबनी बाजार में तीन खाद दुकानों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें मेसर्स संजीव कुमार सिन्हा, मेसर्स दत्ता खाद भंडार और मेसर्स रानी सती स्टोर शामिल थे. निरीक्षण के दौरान, मेसर्स संजीव कुमार सिन्हा के संचालक ने बताया कि जुलाई माह में ई-पास मशीन खराब होने के कारण आधार नंबर के माध्यम से खाद की बिक्री की गई, जबकि एक अगस्त से अब तक कोई बिक्री नहीं हुई है. वहीं, मेसर्स दत्ता खाद भंडार के संचालक पिंटु दत्ता ने पिछले तीन माह से बीमारी के कारण बिक्री न करने की जानकारी दी. मेसर्स रानी सती स्टोर के संचालक कमल कुमार मोदी ने बताया कि उन्होंने मशीन से बिक्री की है, किंतु बिक्री पंजी उपलब्ध नहीं कराया. किसानों को खाद वितरण में पारदर्शिता को लेकर उठाए गए प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर नहीं दिए गए. बीडीओ ने श्री मोदी को लाभुक किसानों की सूची प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है और मेसर्स संजीव कुमार सिन्हा से भी बिक्री के कारणों की पूछताछ की जायेगी. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है