बढ़े हुए दाम पर मिलेगी ईंट, ईंट भट्ठा संचालकों ने लिया निर्णय

बारिश के कारण बर्बाद हुई ईंटों व नुकसान की भरपाई के लिए आमलोगोंं पर बढ़ायेंगे बोझ फोटो कैप्शन- बैठक करते ईंट भट्ठा संचालक. प्रतिनिधि, नारदीगंज जिला ईंट भट्ठा संचालक

By VISHAL KUMAR | April 12, 2025 10:14 PM

बारिश के कारण बर्बाद हुई ईंटों व नुकसान की भरपाई के लिए आमलोगोंं पर बढ़ायेंगे बोझ फोटो कैप्शन- बैठक करते ईंट भट्ठा संचालक. प्रतिनिधि, नारदीगंज जिला ईंट भट्ठा संचालक संघ की बैठक शनिवार को कुंझा गांव के समीप राधा पेट्रोल पंप परिसर में जिलाध्यक्ष आनंदी प्रसाद की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में नवादा जिले के विभिन्न प्रखंड के 100 से अधिक ईंट भट्ठा के संचालक शामिल हुए. सभी ने ईंट भट्ठा के संचालन व बिक्री से सम्बंधित अपनी समस्याओं को रखते हुए बताया कि अत्यधिक वर्षा के कारण ईंट भट्ठों को काफी क्षति पहुंचा है. इस नुकसान के चलते उत्पादन लागत में भारी वृद्धि हुई है. इससे ईंटों की दरों में वृद्धि करना जरूरी है. बैठक में सर्व सम्मति से इस वित्तीय वर्ष में ईंट की बिक्री के लिए नई दरें निर्धारित की गई हैं. जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम श्रेणी की ईंट 7500 रुपये प्रति हजार, द्वितीय श्रेणी की ईंट 6500 रुपये प्रति हजार और तृतीय श्रेणी की ईंट 5000 रुपये प्रति हजार की दर से बिक्री होगी. इसके अलावा परिवहन शुल्क अतिरिक्त रहेगा, जो दूरी के अनुसार लगेगा. कहा गया मिट्टी कटाई पर उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेशों पर भी विस्तृत चर्चा की गयी. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि सभी भट्ठा मालिक कानून का पालन करते हुए मिट्टी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. बैठक में नवादा, वारिसलीगंज, रजौली, नारदीगंज व नरहट प्रखंड के ईंट भट्ठा मालिक सम्मिलित हुए. मौके पर ईंट भट्ठा संचालक धनंजय कुमार, मुकेश सिंह, पंकज कुमार, सतीश कुमार चौहान, प्रमोद सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, अनिल यादव, सुनील कुमार, कन्नू सिंह, कमलेश कुमार कमल, भोनू सिंह, मुकेश चौहान समेत अन्य ईंट भट्ठा के मालिक शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है