saran news : सदर अस्पताल में दलाली के खेल का ऑडियो वायरल

saran news : डीएम ने जांच का आदेश

By SHAILESH KUMAR | September 25, 2025 9:20 PM

छपरा. सदर अस्पताल इन दिनों दलाली का अड्डा बनता जा रहा है. गुरुवार को इसका ताजा मामला सामने आया, जब सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल ऑडियो में चिकित्सक डॉ राजीव कुमार अमन मरीज को इलाज के लिए निजी अस्पताल में रेफर करने के एवज में दलाली की रकम तय करते हुए सुने जा रहे हैं. ऑडियो में वह साफ तौर पर मरीज को सरकारी अस्पताल छोड़ निजी क्लिनिक भेजने और पैसे के लेन-देन की बात कर रहे हैं. यही नहीं, बातचीत के दौरान डॉ अमन मरीज के परिजन को यह चेतावनी भी देते हुए सुनाई देते हैं कि यदि इस मामले का जिक्र मीडिया में किया गया, तो उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी जायेगी. वहीं सदर अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ आरएन तिवारी ने बताया कि वायरल ऑडियो की जानकारी सिविल सर्जन को दे दी गयी है. साथ ही संबंधित चिकित्सक को शोकॉज नोटिस भी जारी किया गया है. मरीजों को सरकारी अस्पताल में उचित इलाज की जगह निजी अस्पताल रेफर कर दलाली करने का यह पहला मामला नहीं है. पूर्व में भी कई बार दलालों के साथ-साथ चिकित्सक की संलिप्तता सामने आ चुकी है. लेकिन, अब तक चिकित्सक के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई अस्पताल प्रशासन नहीं कर पाया है. हालांकि इस ऑडियो से यह साफ तौर पर स्पष्ट हो गया है कि चिकित्सक तथा दलालों की मिलीभगत से ही गरीब मरीज निजी क्लिनिक में रेफर किये जाते हैं. मामला संज्ञान में आते ही डीएम अमन समीर ने ऑडियो की जांच कराने का आदेश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है