प्रतियोगिता में आशीष बने फर्राटा चैंपियन

क्षेत्र के सेमरटोली में रविवार को करम पर्व के अवसर पर एकदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2025 8:56 PM

प्रतिनिधि, कांके.

क्षेत्र के सेमरटोली में रविवार को करम पर्व के अवसर पर एकदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई. सीआइपी आरएसी मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के 16 से 20 आयु वर्ग के फर्राटा चैंपियन आशीष उरांव बने. दूसरा स्थान निशांत उरांव को मिला. म्यूजिकल चेयर पुरुष वर्ग में अनूप भेंगरा बॉबी तथा महिला वर्ग में सुनीता एक्का विजेता रही. टायर फुटबॉल निशाना स्पर्धा में रिंकी तिर्की, तीन से पांच वर्ष बालक वर्ग बिस्कुट रेस में रोनित खलखो प्रथम और लक्की गाड़ी द्वितीय रहे. फ्रॉग रेस में अनिकेत हेमरोम प्रथम, लक्की द्वितीय, 20 मीटर रेस में कार्तिक मुंडा प्रथम व आलिया द्वितीय रहे. फुटबॉल प्रतियोगिता में अमन गाड़ी की टीम ने टाईब्रेकर में मनीष लिंडा को 5-4 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया. रस्सा कसी, बैलून फोड़ प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता राजहंस क्लब युवा समिति व युवा बस्ती विकास मंच ने आयोजित की. मुख्य अतिथि समाजसेवी सह वरीय भाजपा नेता स्वामी देवेंद्र प्रकाश, डॉ सोमा उरांव, उदय पासवान, अभिषेक राज हेरेंज, रामदेव सिंह, मानिक तिर्की, रूबी मिंज, रश्मि मिंज, प्रवीण, नागेंद्र राम, रंजन पासवान आदि ने पुरस्कार वितरण किया. आयोजन में समिति के अध्यक्ष सालिक खलखो, उपाध्यक्ष संदीप एक्का, संरक्षक साजिद मन्ना, जुबेर आलम, मुख्य संरक्षक निशांत कच्छप, प्रदीप मुंडा, नीरज टोप्पो, अरविंद टोप्पो, मनीष लिंडा, रियोन सैम तिग्गा, राजीव मुंडा, मुकेश खलखो, अमन गाड़ी, संदीप मुंडा ने सहयोग किया.

फोटो, विजेताओं को पुरस्कृत करते मुख्य अतिथि स्वामी देवेंद्र प्रकाश व डॉ सोमा उरांव.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है