विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के लिए करें आवेदन
जामताड़ा. मेरा युवा भारत अंतर्गत विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का आयोजन किया जा रहा है.
जामताड़ा. मेरा युवा भारत अंतर्गत विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का आयोजन किया जा रहा है. इस संवाद का उद्देश्य युवाओं को नेतृत्व, विचार-विमर्श और राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ना है, संवाद की शुरुआत मेरा युवा भारत क्विज से हो रही है, जो पूरी तरह निशुल्क है. सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है. इसमें 20 प्रश्न होंगे, जिनके लिए 10 मिनट का समय निर्धारित है. अंतिम तिथि 15 अक्तूबर है. चयनित युवाओं को युवा कार्य विभाग के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा. जामताड़ा से अब तक 152 से अधिक युवा पंजीकरण कर ऑनलाइन क्विज में प्रतिभागिता दे चुके हैं. इच्छुक युवा माय भारत पोर्टल (https://mybharat.gov.in/quiz/) अथवा माय गोव पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कर अपनी प्रतिभागिता दे सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
