धर्मगुरुओं ने चुनाव में सांप्रदायिक सौहार्द्र का माहौल बनाये रखने की अपील की

सर्व धर्म मंच ने आगामी विधानसभा चुनाव में आम लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द्र का माहौल बनाये रखने की अपील की है.

By DURGESH KUMAR | August 31, 2025 6:48 PM

पटना सर्व धर्म मंच ने आगामी विधानसभा चुनाव में आम लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द्र का माहौल बनाये रखने की अपील की है. पटना में हुई सर्व धर्म मंच की बैठक में धर्मगुरुओं ने कहा कि चुनावी लाभ के लिए कभी-कभी सांप्रदायिक माहौल को खराब करने की साजिश की जाती है. इससे आम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. शनिवार को हुई बैठक में बड़ी पटनदेवी मंदिर के महंत विजय शंकर गिरि, जमाअते इस्लामी हिंद बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना रिजवान अहमद इस्लाही, सनातनी सिख सभा पटना साहिब के तिरलोक सिंह, बिहार दलित विकास समिति के फादर जोस, बांकीपुर चर्च के फादर जेम्स, जैन समाज के विजय शंकर जैन और बौद्ध प्रतिनिधि धरमपाल भंटे ने हिस्सा लिया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चुनाव के तुरंत बाद सर्व धर्म मंच प्रदेश के तमाम जिलों का दौरा करके स्थानीय धर्मगुरुओं और आम लोगों से संवाद करेगा. आपसी प्रेम का संदेश देगा. दौरे से पहले सभी जिलों में मंच का जिला समन्वयक नियुक्त करके संगठन का विस्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है