saran news : बंदर की हत्या के आरोपित के छोड़े जाने पर भड़के ग्रामीण व हिंदू संगठन

saran news : बेलकुंडा गांव में बंदर की हत्या मामले ने तूल पकड़ लिया है

By SHAILESH KUMAR | September 25, 2025 9:10 PM

जलालपुर. बेलकुंडा गांव में बंदर की हत्या मामले ने तूल पकड़ लिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर छोड़ दिया, जबकि वन विभाग ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. पुलिस की इस कार्यशैली पर ग्रामीणों के साथ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी भड़क उठे. उन्होंने तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में वन विभाग के रेंज ऑफिसर छपरा ने कहा कि वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत किसी भी जीव की हत्या गंभीर अपराध है और दोषी को सजा दिलायी जायेगी. सवाल यह है कि जब वन विभाग द्वारा आरोपित युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी थी, तो ऐसे में युवक को थाने में लाने के बाद किन परिस्थिति में छोड़ा गया. उधर इस घटना को लेकर जलालपुर के आसपास के गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है. वहीं इस संबंध में बजरंग दल कार्यकर्ता विकास कुमार व विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ सारण अध्यक्ष रंजीत कुमार पांडेय ने प्रशासन की कार्यशैली को लेकर गहरी नाराजगी जतायी. उन्होंने इस वाबत वरीय पदाधिकारी से जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस संबंध में जलालपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार से पूछताछ की गयी, तो उन्होंने आरोपित युवक सैफ अली को गिरफ्तार करने के मामले को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उक्त युवक के खिलाफ अभी तक कोई प्राथमिकी कहीं भी दर्ज नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है