पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी: डीसी

राष्ट्रीय खेल दिवस पर जामताड़ा के इंडोर स्टेडियम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। डीसी रवि आनंद, डीडीसी निरंजन कुमार और जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मेजर ध्यानचंद के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रतियोगिता में बैडमिंटन, ताइक्वांडो, गुलेल, कैरम, शतरंज और टेबल टेनिस सहित कई खेल शामिल थे, जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के युवा खिलाड़ी भाग लिए। डीसी ने खिलाड़ियों को अनुशासन, धैर्य और टीम भावना के साथ खेल भावना अपनाने की सलाह दी। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में सभी को खेलों के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक संतुलन बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।

By UMESH KUMAR | September 1, 2025 7:38 PM

इंडोर स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन संवाददाता, जामताड़ा. इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ डीसी रवि आनंद, डीडीसी निरंजन कुमार एवं जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण से हुई, जिसमें सभी अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रतियोगिता में बैडमिंटन, ताइक्वांडो, गुलेल, कैरम, चेस एवं टेबल टेनिस जैसे खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के आयुवर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया. डीसी ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की अपील करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, जो अनुशासन, धैर्य और टीम भावना सिखाते हैं. उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी ध्यान देने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में खेल के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया, साथ ही सभी को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक संतुलन के लिए खेल गतिविधियों में भाग लेने की शपथ भी दिलायी गयी. मौके पर डीडी भंडारी, सुशील कुमार, सूरज कुमार सहित अन्य माैजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है