Jehanabad : बारिश के बाद शहर के कई मुहल्लों की हालत नारकीय, लोग परेशान

मंगलवार को हुई झमाझम बारिश के बाद जहानाबाद शहर की तस्वीर एक बार फिर बदहाल हो गयी है. शहर के कई प्रमुख मार्गों, अंडरपास और मोहल्लों में जलजमाव तथा कीचड़ ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

By MINTU KUMAR | September 24, 2025 11:16 PM

जहानाबाद. मंगलवार को हुई झमाझम बारिश के बाद जहानाबाद शहर की तस्वीर एक बार फिर बदहाल हो गयी है. शहर के कई प्रमुख मार्गों, अंडरपास और मोहल्लों में जलजमाव तथा कीचड़ ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य सड़कों तक पानी और कीचड़ फैला हुआ है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. बारिश के कुछ घंटे बाद ही नगर परिषद की तैयारियों की पोल खुल गयी. शहर के राजा बाजार स्थित नए रेलवे अंडरपास में लगभग तीन फुट तक पानी भर गया, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर घंटों वाहनों की आवाजाही ठप रही. स्थिति को देखते हुए नगर परिषद ने मोटर पंप लगाकर पानी निकासी करायी, तब जाकर आवाजाही शुरू हो सकी. वहीं शहर के दक्षिणी दौलतपुर, उत्तरी दौलतपुर, सरगणेशदत्त नगर, सत्संग नगर, शिक्षक कॉलोनी, मौर्य नगर, पुरानी बिजली कॉलोनी, बक्खो टोली, माले ऑफिस, कृष्णापुरी, फिदा हुसैन रोड, और निजामुद्दीनपुर जैसे इलाकों में सड़कों पर गड्ढों में पानी भरने से स्थिति नारकीय बनी हुई है. अधिकतर नालियां जाम हैं, जिससे नाली और सड़क का पानी एक हो गया है. शिवाजी पथ, सटी मोड़, पीली कोठी रोड, अस्पताल रोड, थाना रोड और सब्जी मंडी की सड़कों पर गहरी कीचड़ की परत जम गई है। खासकर सब्जी मंडी की स्थिति सबसे खराब है, जहां कीचड़ और गंदगी से ग्राहक और दुकानदार दोनों परेशान हैं. नगर परिषद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खींचतान, तथा पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण गर्मी में नालों की सफाई नहीं करायी गयी, जिसका नतीजा अब जलजमाव और गंदगी के रूप में सामने आ रहा है. शहर के कई क्षेत्रों में नालों की नियमित सफाई नहीं होती, जिससे मामूली बारिश में भी पानी सड़क पर बहने लगता है. राजाबाजार अंडरपास और अन्य इलाकों में हर बार स्थायी मोटर पंप से पानी निकालने की नौबत आ जाती है, लेकिन मूलभूत समाधान पर किसी का ध्यान नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है